Friday, May 31, 2013

प्यार ना करना


ऐ दिल तू अब फिर किसी का भरोशा ना करना 
जो तेरा न हो उसे पाने की दुआ ना करना 
यहाँ होता नहीं हर कोई किसी का 
तू भी किसी के लिए खुद को बेक़रार ना करना 

अपना बना कर सब साथ छोड़ देते है 
तू भी अब किसी का इंतज़ार ना करना 
अब नज़र नहीं आती है मोहब्बत किसी में 
तू भी अब किसी से प्यार ना करना

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आज़ाद

देखता हूं परिंदों को उड़ते हुए सोचता हूँ किस कदर आजाद हैं ये इन्हें बस अपनी मौज में जीना है ना कोई रोकता है इन्हें ना ही किसी की फिक्र है ना...