हम जैसा अगर मिल जाये कोई, तो हमें बता देना
बिन बोले तुम्हारी बात समझ जाये, तो हमें बता देना
जिंदगी में लोग तो मिलते हैं और बिछड़ जाते है
हम सा पागल चाहने वाला मिल जाये, तो हमें बता देना
बहुत से मिलेंगे दुःख में साथ निभाने वाले
पर तुम्हारे साथ रोने वाला मिल जाये, तो हमें बता देना
जिसे चाहो तुम वो सदा साथ रहे तुम्हारे,
पर अगर पाओ खुद को फिर भी तन्हा, तो हमें बता देना
हमें तो मोहब्बत थी और हमेशा ही रहेगी तुमसे
गर तुम्हे भी हो जाये मोहब्बत हमसे, तो हमें बता देना

No comments:
Post a Comment