Friday, March 9, 2018

ख्वाबों में भी मिलना


ख्वाबों में भी मिलना उसे गँवारा नहीं होता।
एक वो ही शक्स है तो हमारा नहीं होता।
कहने के लिए तो जमाना अपना है मगर।
टूटे हुए दिल का कोई सहारा नहीं होता।
जाने क्या कमी रह गयी है हम में,
हम सबके हो जाये भी तो कोई हमारा नहीं होता ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आज़ाद

देखता हूं परिंदों को उड़ते हुए सोचता हूँ किस कदर आजाद हैं ये इन्हें बस अपनी मौज में जीना है ना कोई रोकता है इन्हें ना ही किसी की फिक्र है ना...