Thursday, October 16, 2014

जो टूट कर बिखरा हो 


जो टूट कर बिखरा हो 
उसका संभलना आसान नहीं होता 
हर कोई इस दिल का मेहमान नहीं होता 
जिसने कांटो के बीच से फूल चुना हो 
वो कांटो की चुभन से अनजान नहीं होता 
ये तेरी बेरुखी है तो ये ही सही 
किसी के लिए जीना या मरना आसान नहीं होता 
तुमने कर ली है दूरिया पैदा तो खुश रहना  
जो अपना होता है उनका ये काम नहीं होता 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आज़ाद

देखता हूं परिंदों को उड़ते हुए सोचता हूँ किस कदर आजाद हैं ये इन्हें बस अपनी मौज में जीना है ना कोई रोकता है इन्हें ना ही किसी की फिक्र है ना...