Tuesday, January 28, 2014

हाय मैंने क्यों प्यार कर लिया


हाय मैंने क्यों प्यार कर लिया 
खुद को क्यों बेक़रार कर लिया 
तड़प कर देख लिया किसी कि यादो में 
मौत से भी ज्यादा इंतज़ार कर लिया 
 हाय मैंने क्यों प्यार कर लिया 

वक़्त बदलेगा तो लोग भी बदल जायेंगे 
हम तन्हा थे तन्हा ही रह जायेंगे 
क्यों किसी पर मैंने इतना ऐतबार कर लिया 
हाय मैंने क्यों प्यार कर लिया
हाय मैंने क्यों प्यार कर लिया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आज़ाद

देखता हूं परिंदों को उड़ते हुए सोचता हूँ किस कदर आजाद हैं ये इन्हें बस अपनी मौज में जीना है ना कोई रोकता है इन्हें ना ही किसी की फिक्र है ना...