Friday, December 31, 2021

ना मैं तुझे याद करुँ


ना मैं तुझे याद करुँ, ना तुझे मैं कभी याद जाऊँ
खुदा करे की तू मुझे भूल जाये, मैं तुझे भूल जाऊँ
बस अब बहुत हुआ ये तमाशा तेरी बेरुखी का
अब ना मेरा दिल दुखाये तू, और ना मैं तेरा दिल दुखाऊँ
दिल पर रखकर पत्थर कुछ इस तरह किया किनारा तुझसे
जिस जगह हो तेरा घर उस गली में भी ना जाऊँ
बहुत चुभता था ना तेरी नजरों में कभी 'साहिल'
तुझे तो अब मैं कभी ख्वाबों में भी नज़र ना आऊँ

Featured Post

आज़ाद

देखता हूं परिंदों को उड़ते हुए सोचता हूँ किस कदर आजाद हैं ये इन्हें बस अपनी मौज में जीना है ना कोई रोकता है इन्हें ना ही किसी की फिक्र है ना...