जो बांध सके मुझे बंधन में
ख्वाहिशें बन कर आजाद परिंदे
नहीं रुकते हैं अब मेरे मन में
धरती पर बैठा तकता हूँ मैं
पंख होते तो उड़ जाता दूर गगन में
ना सुख ना दुख, ना लोभ ना माया
कुछ नहीं है अब मेरे निष्प्राण तन में
गर मिल जाये यहाँ बस प्रेम और सुकून
बेशक फिर कुछ ना हो जीवन में
खुदा अगर सुने मेरी तो बस इतना करना
किसी का ख्वाब ना टूटे इन नयन में

No comments:
Post a Comment